New Delhi : OYO होटल्स ने अपनी चेक-इन पॉलिसी में बड़ा बदलाव का ऐलान कर दिया है। बदले गये नियम के अनुसार अब से OYO के होटलों में केवल विवाहित जोड़े ही ठहर सकेंगे। अविवाहित लोगों को एख साथ ठहरने का कोई भी रास्ता नहीं है। नयी नीति के अनुसार अविवाहित जोड़ों को OYO होटल्स में रुकने की इजाजत नहीं होगी और कपल्स को अपने रिश्ते का प्रमाण देने के लिए वैवाहिक प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

OYO के इस फैसले के बाद अविवाहित प्रेमी जोड़ों के सामने यह सवाल उठ रहा है कि यदि OYO होटल्स में रुकने की इजाजत नहीं है, तो वे मिलेंगे कहां। हालांकि, ओयो के समान कुछ अन्य विकल्प भी उपलब्ध हैं, जहां अविवाहित जोड़े आसानी से रूम बुक कर सकते हैं।

अनमैरिड कपल्स के लिए विकल्प :

आवरली रूम्स (Hourly Rooms) : यह प्लेटफॉर्म अविवाहित जोड़ों को घंटे के आधार पर रूम बुक करने की सुविधा प्रदान करता है। यह भारत के 100 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराता है, जहां किफायती दरों पर होटल रूम्स उपलब्ध हैं।

ब्रेविस्टे.कॉम (brevistay.com) : यह वेबसाइट भी दिल्ली सहित कई शहरों में घंटे के हिसाब से रूम बुकिंग की सुविधा देती है। यह बजट होटल्स में ठहरने का विकल्प प्रदान करती है।

मिस्टे (mistay.in) : इस वेबसाइट पर भी आप घंटे के हिसाब से होटल बुक कर सकते हैं। यहां डे यूज और अर्ली चेक-इन की सुविधा भी उपलब्ध है।

मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip) : इस प्लेटफॉर्म पर आप 3, 6, या 9 घंटे के लिए रूम बुक कर सकते हैं, जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक और किफायती है।

इसके अलावा, गूगल होटल्स और अन्य ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से भी रूम बुक करने के विकल्प मौजूद हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर अविवाहित जोड़े अपनी जरूरत के अनुसार होटल बुक कर सकते हैं और पूरे दिन के पैसे चुकाने से बच सकते हैं। यह सुविधाएं विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं, जिन्हें कुछ ही घंटों के लिए आराम करने या किसी काम के लिए जगह की आवश्यकता होती है।

इसे भी पढ़ें : OYO का कस्टमर्स को फरमान, इनकी एंट्री होटल में बैन

Show comments
Share.
Exit mobile version