पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 8,393 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू 01 दिसंबर से एक्टिव हो गया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन केवल 21 दिसंबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे.
उम्मीदवारों का चयन मेरिट और लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन दर्ज कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें.
आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,000/- रुपए एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी जबकि आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लिकेशन फीस 500/- रुपए निर्धारित है. अन्य सभी जरूरी जानकारियां ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जो आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी किया जा चुका है.
कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम या समकक्ष में न्यूनतम एक वर्ष का डिप्लोमा होना भी जरूरी है तथा उम्मीदवार को पंजाबी भाषा सब्जेक्ट के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है.
- आयुसीमा अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है.
नोटिफिकेशन के लिए https://educationrecruitmentboard.com/ के वेबसाइट पर visit करें .