कानपुर देहात। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार को सेना के हेलीकॉप्टर ने मौके पर आकर हेलीपैड का निरीक्षण किया । अधिकारियों का कार्यक्रम स्थल पर 24 घण्टे आवागमन बना हुआ है।

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 03 जून को जनपद के परौंख गांव आ रहे हैं। यहां उनके आने की सूचना जब से जनपद के अधिकारियों को हुई है, परौंख गांव को मॉडल स्वरूप देने में सभी लगे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल को करोड़ों की लागत से तैयार किया गया है। वहीं कार्यक्रम स्थल के पास आठ हेलीपैड भी बनाये गए हैं। जिसमें तीन राष्ट्रपति के लिए ,तीन प्रधानमंत्री व मंत्री के लिए, एकराज्य पाल के लिए और एक मुख्यमंत्री के लिए तैयार कर दिया गया है।

तैयारी कुछ इस कदर हुई है कि अगर एक दिन पहले भी राष्ट्रपति जनपद आ जाएं तो कार्यक्रम हो सकता है। कार्यक्रम स्थल के पास बने हेलीपैड की गुणवत्ता को जांचने के लिए बुधवार को सेना के हेलीकॉप्टर ने यहां आकर रिहर्सल किया है। आसमान में हेलीकॉप्टर देखकर गांव के लोगों में अलग उत्साह देखने को मिला।

Show comments
Share.
Exit mobile version