Ranchi  :   पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बालू की कमी को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर गुरुवार को पोस्ट कर कहा है कि झारखंड में बालू की कमी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 444 बालू घाटों में से केवल 51 को स्वीकृति है और उनमें से भी केवल 24 से निकासी हो रही है। इस कारण राज्य में निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं।

उन्होंने लिखा कि बालू की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। महज 10 दिनों में एक ट्रॉली बालू की कीमत में 12,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। पलामू सहित झारखंड के अन्य जिलों में बालू 25 से 40 रुपये प्रति बोरी बिक रही है। इस कमी ने न सिर्फ अपार्टमेंट निर्माण, बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर भी असर डाला है।

उन्होंने आगे लिखा कि अगर यह संकट जल्द हल नहीं हुआ, तो राज्य में विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि राज्य के लोगों को राहत मिले और निर्माण क्षेत्र फिर से पटरी पर लौट सके, इसके लिए जरूरी है कि बालू की कालाबाजारी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही बालू माफियाओं के खिलाफ ठोस और सख्त कदम उठाए जाएं।

इसे भी पढ़ें : एनका’उंटर में कैसे मा’रा गया PLFI का लंबू… जानें

इसे भी पढ़ें : एक्शन में ED, फ्रीज किया राज कुंद्रा का बैंक अकाउंट

इसे भी पढ़ें : याद है न 2005 से पहले क्या होता था : CM नीतीश

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में घर में घुसकर सिर में मा’री गो’ली, फिर…

इसे भी पढ़ें : भू-माफिया कमलेश के घर से जब्त सौ गोलियों को रिलीज करने का आदेश

इसे भी पढ़ें : “ला’श का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे…” कुख्यात Mayank Singh ने ली रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें : “झारखंड के हीरो” हेमंत सोरेन ने ली CM पद की शपथ

इसे भी पढ़ें : शपथ लेने के साथ ही युवा CM हेमंत सोरेन ने बना डाला रिकॉर्ड… देखें क्या

इसे भी पढ़ें : हेमंत 4.0 कैबिनेट की पहली बैठक में सात अहम प्रस्तावों पर मुहर

Show comments
Share.
Exit mobile version