बरकट्ठा प्रतिनिधि। जैसे-जैसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है उम्मीदवारों में चहल कदमी तेज होते जा रही है। गांव,घर, डोले, मोहल्ले में चौक- चौराहों पर वर्तमान मुखिया के द्वारा किए गए कार्यों का विश्लेषण किया जा रहा है तथा भावी मुखिया उम्मीदवार किस प्रकार से पंचायत का विकास करेगा और कैसे उम्मीदवार को पंचायत में लाना है इसकी चर्चा चौक चौराहों पर की जा रही है।
बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के बरकनगांगो पंचायत के छुतहरीकटिया निवासी बुलबुल देवी ने बरकंगागो पंचायत से मुखिया उम्मीदवारी पेश की है। उन्होंने कहा है कि मैं अपने पंचायत का सर्वांगीण विकास करने में अपना अहम योगदान दूंगी। बता दें कि बुलबुल देवी स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान शास्त्र से की है। उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में सर्वप्रथम शिक्षा,स्वास्थ्य, और पानी पर विशेष रुप से ध्यान दूंगी।
वह अभी छुतहरुटिया में कोचिंग क्लास चलाती हैं जहां गरीब के बच्चे पढ़ाई करते हैं। उन्होंने कहा है कि मैंने क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर हजारीबाग के नए उपायुक्त से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया है। भविष्य में यदि मुझे मुखिया बनने का अवसर मिला तो मैं गरीबों की मसीहा बनकर उनके सारे दुख दर्द को अपना समझ कर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने का कार्य करूंगी।