नई दिल्ली। पिज्जा खाने के शौकीन हैं तो जरा इस खबर को ध्यान से पढ़िए, क्योंकि आपके लिए यह जरूरी खबर है। हाल ही में एक सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने बताया है कि फेमस पिज्जा डिलिवरी और सर्विंग ऐप डोमिनोज पिज्जा की 18 करोड़ डिलिवरी डीटेल लीक हो गई है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट की मानें तो यूजर्स के 13000 GB डेटा डीटेल डार्क वेब पर उपलब्ध हैं।

यूजर्स की डीटेल में नाम, एड्रेस और क्रेडिट कार्ड से जुड़ीं जानकारियां हैं। ऐसे में आप अगर डोमिनोज पिज्जा यूज करते हैं तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि क्या पता कल को आपका कुछ नुकसान न हो जाए। हालांकि, डोमिनोज इंडिया ने यूजर्स डेटा लीक की खबरों का खंडन किया है।

सिक्योरिटी एक्सपर्ट राजशेखर राजरिया ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि डोमिनोज पिज्जा के यूजर्स की डीटेल्स एक बार फिर लीक हो गई हैं। हैकर्स ने डार्क वेब पर एक सर्च इंजन बना दिया है, जिसमें डोमिनोज पिज्जा की 18 करोड़ डिलिवरी से जुड़ीं डीटेल्स दिख जाती हैं। डेटा ब्रीच की यह घटना डोमिनोज के करोडों यूजर्स के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इनमें नाम, ईमेल, फोन नंबर और जीपीएस लोकेशन तक हैक कर लिए गए हैं। डोमिनोज के ये यूजर्स भारत समेत अन्य देशों के भी हो सकते हैं। हाल ही में एयर इंडिया के 45 लाख कस्टमर्स की निजी जानकारियां भी लीक हो गई थीं, जिससे एयर इंडिया की काफी किरकिरी हुई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version