31 December 2021 Deadline: 31 दिसंबर तक आम लोगों को अपने कुछ काम निपटाने होंगे। ईपीएफ अकाउंट (EPF Account e-nomination) में ई-नॉमिनी दर्ज करने से लेकर आईटीआर फाइल (ITR Filing Last Date) करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 है। आइए जानते हैं 31 दिसंबर से पहले आपको कौनसे काम निपटाना जरूरी है।

 

1 Income Tax Return फाइलिंग

 

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न (ITR return) फाइल करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी थी। मोदी सरकार ने नए इनकम टैक्स पोर्टल पर आ रही परेशानी और कोरोना वायरस के कारण डेडलाइन को आगे बढ़ाया था। अब टैक्सपेयर्स को 31 दिसंबर तक अपना ITR फाइल करना होगा ताकि वह पेनाल्टी से बच सकें।

 

 

  • जीवन प्रमाण प्रमाण पत्र 

 

अगर आप भी पेंशनर्स की केटेगरी में आते हैं तो आपको 31 दिसंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना है। पेंशनर्स 31 दिसंबर तक सर्टिफिकेट जमा करा दें, वरना उनको पेंशन मिलना बंद हो जाएगी। साल में एक बार पेंशनर्स को अपने जीवित होने का प्रमाण यानी लाइफ सर्टिफिकेट 30 नवंबर से पहले जमा कराना होता है लेकिन इस बार ये डेडलाइन 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई। लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने से पता चलेगा कि पेंशन पाने वाला व्यक्ति जीवित है या नहीं।

 

  • अपने डीमैट, ट्रेडिंग अकाउंट की KYC

 

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने डीमैट और ट्रेडिंग खातों की KYC कराने की डेडलाइन 30 सितंबर 2021 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दी थी। एक डीमैट, ट्रेडिंग अकाउंट में KYC के तहत नाम, पता, PAN, वैलिड मोबाइल नंबर, आयु, सही ईमेल आईडी अपडेट करनी है।

 

  • आधार को UAN से लिंक करना

 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सब्सक्राइबर्स को UAN नंबर को आधार से लिंक कराना है। UAN को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। EPFO निवेशकों को आधार लिंक करवाना जरूरी हो गया है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में परेशानी हो सकती है और PF खाता बंद हो सकता है।

 

  • 31 दिसंबर तक कम ब्याज पर मिलेगा होम लोन

 

अगर आप  बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के कस्टमर हैं तो 31 दिसंबर तक सस्ते होम लोन का फायदा उठा सकते हैं। त्योहारों में BoB ने होम लोन की दर 6.50 फीसदी कर दी थी जो 31 दिसंबर तक के लिए मिल रहा था।

Show comments
Share.
Exit mobile version