चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक दुनिया के ज़्यादातर देशों तक पहुंच चुका है। दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं।वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत सरकार ने कई कदम उठाए हैं। कोरोना वायरस को लेकर भजन गायक नरेंद्र चंचल का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने के बोल है-‘डेंगू भी आया, स्वाइन फ्लू भी आया, चिकनगुनिया ने शोर मचाया, खबरें की की हो ना, ओ कित्थो आया कोरोना, मैया जी कित्थो आया कोरोना। इस गाने का वीडियो कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में मल्लिका दुआ ने लिखा-ओ कित्थो आया कोरोना? जगराता इलाज से बेहतर है।

गायक नरेंद्र चंचल ने इस गाने को एक जगराते में गाया था, जिसके बाद से यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने में गायक का कहना है कि अभी तक डेंगू था, फिर स्वाइन फ्लू आया, चिकनगुनिया ने भी खूब शोर मचाया, पर ये कोरोना कहां से आया। वहीं इस गाने में गायक हाथों की साफ सफाई और सेनिटाइजर का प्रयोग करने के महत्व के बारे में बताया है। दुनिया भर में जहां हर कोई कोरोना के कहर से घबरा रहा है, वहीं नरेंद्र चंचल का यह भजन दर्शकों के बीच मशहूर हो रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version