बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने अपने पिता और महान कवि हरिवंश राय बच्चन के पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। हरिवंश राय बच्चन का निधन 18 जनवरी 2003 को हुआ था। अमिताभ बच्चन ने शनिवार रात ट्विटर पर अपने पिता की एक तस्वीर शेयर कर लिखा-‘अभी कुछ क्षण पहले ही, उनका स्वर्ग वास हुआ था ; बाबूजी; हाथ पकड़ा हुआ था उनका मैंने; निर्मल, कोमल, मुलायम, एक प्रतिभा वान लेखनी।’

अमिताभ ने अपनी आगामी फिल्म ‘चेहरे’ से अपनी खुद की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर लिखा-‘..और काम चल रहा है ; बाबूजी भी यही चाहते।’

अमिताभ बच्चन की इस साल कई फिल्में आने वाली हैं। वह फिल्म ‘चेहरे’ के अलावा ‘गुलाबो सिताबो’, ‘ झुंड’ और ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आने वाले हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने पिछले साल बॉलीवुड में 50 साल पूरे किए हैं। 7 नवंबर, 1969 को उनकी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर के गुरु की भूमिका में हैं। इस फिल्म को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन बना रही है। फिल्म इसी साल मई में रिलीज होगी। रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित ‘चेहरे’ में अमिताभ बच्चन अभिनेता इमरान हाशमी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है।
फिल्म ‘चेहरे’ 21 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी। वहीं अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 17 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक बूढ़े व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं। आयुष्मान खुराना इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित फिल्म ‘झुंड’ में अमिताभ टीचर की भूमिका में है। पिछले साल 77 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन को फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है। 29 दिसंबर, 2019 को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version