बिहार। बिहार के बाढ़ में शनिवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया और एएसआई समेत तीन लोगों को गोली मार दी. गोली लगने के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मुखिया, एएसआई और ग्रामीण शादी समारोह से निकल रहे थे. बाढ़ के थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने घटना की पुष्टि की है. वारदात को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, वाजिदपुर रोड स्थित हैप्पी मैरिज हॉल में शादी समारोह था. इसमें शामिल होने के लिए पंडारक पूर्वी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन उर्फ गोरेलाल, पंडारक थाने के एएसआई राजेश कुमार और एक ग्रामीण के साथ पहुंचे थे.

देर रात जैसे ही तीनों मैरिज हॉल के बाहर निकले, पहले से बाइक पर मौजूद तीन से चार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली चलने की आवाज सुनने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई जबकि मुखिया, एएसआई और ग्रामीण मौके पर ही गिर गए. तीनों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बाढ़ के थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया  कि चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका है. फिलहाल, मुखिया के परिजन से जानकारी जुटाई जा रही है, जबकि अपराधियों की तलाश की जा रही है.

Show comments
Share.
Exit mobile version