आगरा के कमला नगर इलाके में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक़ हथियारबंद बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाया था .कार्यालय में रखा करीब 15 किलो सोना और 5 लाख की नगदी लूटी गई थी. बदमाशों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया और मौके से टहलते हुए फरार हो गए. बदमाश जाते-जाते कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई है जिसमें ये अपराधी आराम से बाहर जाते दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में वो बैग भी दिखाई दे रहा है जिसमें अपराधियों ने भारी मात्रा में सोना भर रखा है. बताया गया है कि इस लूट को अंजाम पांच से छह बदमाशों ने दिया था.
इस पूरी घटना के बारे में जब पीड़ित से बात की गई तो पता चला कि अपराधियों के पास हथियार मौजूद थे और वे लगातार सभी को डरा-धमका रहे थे. बताया गया है कि बदमाशों द्वारा दुकान में मौजूद लोगों संग मारपीट भी की गई. उनकी तरफ से पूरी तसल्ली के साथ लूटपाट को अंजाम दिया गया और फिर वे बेखौफ होकर चलते बने.
घटना के बारे में एडीजी आगरा जोन ने बताया कि 5- 6 बदमाशों ने गोल्ड लोन कार्यालय से करीब 15 किलो सोना और नकदी लेकर फरार हो गए. वारदात के बाद से पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं और जांच जारी है. वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी क्राइम ब्रांच और एसटीएफ के साथ जांच में जुट गई है. ऐसे में पुलिस को पूरा भरोसा है कि वे समय रहते अपराधियों को पकड़ लेंगे. अभी के लिए पुलिस द्वारा शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है.