पटना। बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईबी) ने क्लास 10 की कॉपियों का मूल्यांकर कार्य पूरा कर लिया है. ऐसी उम्मीद है कि नतीजे किसी भी समय जारी हो सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने नतीजे जारी करने की तारीख के विषय में कोई पुख्ता सूचना नहीं दी है पर ऐसी उम्मीद है कि मई के आखिरी हफ्ते तक क्लास 10 का परिणाम डिक्लेयर हो जाना चाहिए. वे स्टूडेंट्स जो बेसब्री से परिणाम आने की परीक्षा कर रहे हैं, वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर, घोषित हो जाने के बाद परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये दो आधिकारिक वेबसाइट्स हैं जिनका प्रयोग किया जा सकता है. इन वेबसाइट्स का एड्रेस हैं www.biharboardonline.bihar.gov.in और www.bsebbihar.com.

टॉपर्स की बन रही है सूची –

शिक्षकों ने गुरुवार को मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली और बोर्ड को मूल्यांकन परिणाम भेज दिये गये हैं. इसके बाद के प्रॉसेस में मार्क्स का कंपाइलेशन भी पूरा हो चुका है, अब केवल बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट बननी बाकी है. एक बार टॉपर्स का फोन पर इंटरव्यू करके बोर्ड वैरीफिकेशन प्रॉसेस पूरा कर लेगा, उसके बाद टॉपर्स की फाइनल लिस्ट तैयार कर दी जाएगी. वैरीफिरेशन प्रॉसेस पूरा होने के बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे. संभवतः ये परिणाम 20 मई 2020 के दिन या उसके बाद आ सकते हैं. ताजा जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.

Show comments
Share.
Exit mobile version