पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभागों के प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी, डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी प्रवासी श्रमिक बिहार आ रहे हैं, उनका स्किल सर्वे भी कराया जाए ताकि लॉक डाउन की अवधि में उनको ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जा सके। वैसे बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों को उनके प्रखंड में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में 21 दिनों तक रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री की जिलों के साथ बैठक के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को राशन कार्ड से वंचित परिवारों को एक-एक हजार रुपए का जल्द भुगतान करने का दिया आदेश दिया है। अब तक 29 लाख 13 हजार लोगों ने मुख्यमंत्री विशेष सहायता के लिए आवेदन दिया है, जिनमें से 18.57 लाख लोगों को रकम का भुगतान किया जा चुका है।