बिहार| आपने बॉक्सिंग रिंग में मुक्केबाजों को एक दूसरों पर टिप्पड़ी करते और मुक्का दिखाते तो देखा होगा| ऐसी ही एक खबर बिहार के विधानसभा से आ रही है जिसमे  मंत्री प्रमोद कुमार ने मंत्रिमंडल के ही दूसरे साथी मुकेश सहनी को मुक्का दिखाया|

दरअसल, बिहार में मंगलवार को गृह और सामान्य प्रशासन विभाग के बजट पर चर्चा हो रही थी और  विपक्ष की ओर से तेजस्वी यादव बजट पर अपनी राय रखने के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे थे| वही बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने तेजस्वी यादव के संबोधन के आखिरी क्षणों में उनसे खड़े होकर सोमवार के बयान के लिए माफी मांगने की बात कही|

इसपर तेजस्वी यादव ने इस बात को नकारा और कहा की उनके बयान में कुछ भी असंसदीय नहीं था| इसी दौरान मंत्री प्रमोद कुमार हाथ भींच कर कुछ इशारे कर रहे थे जिसपे तेजस्वी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया| तभी RJD विधायक आलोक मेहता ने विधानसभा अध्यक्ष से नेता प्रतिपक्ष को मुक्का दिखने पर पूरे संसद के सामने माफी मांगने की बात कही तो मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा की वह मुकेश सहनी को उनकी पीठ में छुरा भोंकने वाला बयान याद दिला रहे थे| उनके इस बयान से असन्तुष्ट होकर तेजस्वी ने खड़े होकर आपत्ति जताई|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version