लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है। केशव प्रसाद ने कहा कि सपा सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में केवल 18 हजार आवास आवंटित हुए थे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 2017 से 22 के बीच 44 लाख आवास बनाने का काम किया। इसके अलावा शौचालय का निर्माण,प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन,उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन और जल जीवन मिशन के तहत उनके घर तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाने का काम सरकार ने किया है। उप मुख्यमंत्री शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने गरीबों से केवल वोट लिया उनके कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू किया। इस योजना के माध्यम से देशभर में 244 लाख मीट्रिक टन खादान्य का वितरण किया जा चुका है। पहले मोदी ने जो गरीबों के लिए किया है वह अपने आप में अभिनव है।

जिनके पास पक्का मकान नहीं होता है तो अगर वर्षा हो जाये तो उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

मौर्य ने प्रयागराज की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ा जायेगा उन्हें कोई बचा नहीं पायेगा। कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version