देवरिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्त्रोत ,जनसंघ के संस्थापक स्व.डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जिला पंचायत सभागार में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी-व्यक्तित्व व कृतित्व विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा |

उक्त जानकारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक अरुण सिंह ने भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय के हवाले से दी। उन्होंने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून को हर बूथ पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा कर मनाया जाएगा।

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से पार्टी द्वारा पौधरोपण अभियान भी शुरू किया जाएगा जो 6 जुलाई यानी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस तक चलेगा।इस अभियान के तहत हर बूथ पर कम से कम 10 फलदार पौधे लगाए जाएंगे।पौधों के संरक्षण के लिए हरेक पौधे को एक कार्यकर्ता गोद लेगा ताकि उसके बड़े होने तक ठीक से देख-रेख हो सके।

इस पौधरोपण अभियान के लिए जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट को संयोजक तथा जिला मंत्री रमाशंकर निषाद को सह संयोजक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस सरकार द्वारा देश में आपातकाल लागू कर लोकतंत्र की हत्या,मानवाधिकारों का हनन तथा देशवासियों पर विभिन्न प्रकार के अत्याचार को काला दिवस के रूप में जाना जाता है। इसलिए 25 जून काला दिवस को चौराचौरी भाजपा कार्यालय पर संगोष्ठी आयोजित कर मनाया जाएगा,जिसमें मीसा बंदियों को सम्मानित भी किया जाएगा।इस कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दूबे तथा सह संयोजक जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल को बनाया गया है, जिसमें पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version