वाराणसी। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आये उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ शहर में मौजूद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता मिले। सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्र व बाबा काल भैरव का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
इस दौरान ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बबलू मिश्रा, भाजपा ओबीसी मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा, पार्षद शैलेंद्र श्रीवास्तव मुन्ना, क्षेत्रीय संयोजक दिनेश कालरा, सुजीत मौर्य, राजेश कुमार चौरसिया ने भी उप मुख्यमंत्री से मुलाकात किया। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को वाराणसी आये बृजेश पाठक ने सर्किट हाउस में देर शाम सरकारी अस्पतालों के व्यवस्था को जांचने के लिए बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से उन्होंने कहा कि मरीजों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करें और उन्हें बाहर से दवा न लेनी पड़ी, इसका ध्यान रखा जाए। सरकारी डॉक्टर कदापि प्राइवेट प्रैक्टिस न करें।
उपमुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि स्वास्थ्य को लेकर शासन की जो प्राथमिकता है उस पर सभी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एक महीने बाद मैं फिर काशी आऊंगा और अस्पतालों का निरीक्षण करूंगा। बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, एडी हेल्थ शशिकांत उपाध्यय, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी, मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ. प्रसन्न कुमार, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके सिंह भी मौजूद रहे।