रांची : रांची के सरकारी अस्पताल रिम्स में रविवार को 60 वर्षिय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. मृत‍क राजधानी के हिंदपीढ़ी का रहने वाला था । उसकी पत्नी और दो बेटे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और दोनों रिम्स में भर्ती हैं। यह परिवार तबलीगी जमात से जुड़ी मलयेशिया की युवती के संपर्क में आने से इस बीमारी की चपेट में आया था।

इससे पहले बोकारो में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो चुकी है. झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 17 है, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है.रिम्स निदेशक डॉक्‍टर डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

राज्य में अचानक से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या बढ़ी. नौ अप्रैल को एक ही साथ नौ कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. इसके बाद बोकारो एक और फिर रांची के हिंदपीढ़ी से एक, हजारीबाग से एक और कोडरमा से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई. कुल मिलाकर झारखंड में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं, जिसमें दो की मौत हो चुकी है.

Show comments
Share.
Exit mobile version