नई दिल्ली। देश में एक बार फिर सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में वृद्धि (CNG-PNG Price Hike) हुई है। हालांकि यह इस बार कुछ शहरों तक ही सीमित है। मुंबई में सीएनजी के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़े हैं, वहीं पीएनजी की कीमत 1.50 रुपये प्रति यूनिट बढ़ी है। मुंबई में सीएनजी की कीमत बढ़कर अब 63.50 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं पीएनजी की कीमत 38 रुपये प्रति यूनिट हो गई है।मुंबई के अलावा लखनऊ, उन्नाव और आगरा में भी CNG और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। कहा गया है कि गैस के खरीद मूल्य में वृद्धि के कारण परिवर्तन का निर्णय किया गया है। बढ़ोतरी के बाद शनिवार सुबह से लखनऊ, उन्नाव और आगरा में CNG की नई कीमत 72.50 रुपये/kg हो गई है। अयोध्या में यह 72.95 रुपये/kg होगी। अभी तक CNG का मूल्य 70.50 रुपये/kg था। लखनऊ और आगरा में पीएनजी की कीमत 1 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़कर 38.50 रुपये/स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गई है।

दिल्ली में 4 दिसंबर को बढ़ी थी कीमत
इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने 4 दिसंबर को दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में सीएनजी की कीमत बढ़ाई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 53.04 रुपये प्रति किलो हो गई थी। सरकार द्वारा सितंबर 2021 में नेचुरल गैस की कीमतों में वृद्धि के बाद से सीएनजी और पीएनजी के दाम चौथी बार बढ़े हैं। सरकार ने अक्टूबर 2021-मार्च 2022 की अवधि के लिए नेचुरल गैस की कीमतें 2.90 डॉलर/bbl कर दीं। महानगर गैस लिमिटेड द्वारा की गई वृद्धि से मुंबई में सीएनजी की कीमत पिछले दो माह में 11.52 रुपये/kg (22%) और पीएनजी की कीमत 7.60 रुपये/SCM (25%) बढ़ी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version