यह मामला तमिनलाडु के चेन्नई का है, जहां एक व्यक्ति ने सुकन्या बिरयानी स्टॉल शुरू किया और उसने अपने स्टॉल के प्रमोशन के लिए एक ऑफर दिया कि जो कोई भी 5 पैसे का सिक्का लाकर देगा, उसे बिरयानी दी जाएगी. शायद उन्हें ये नहीं मालूम था कि उनकी इस घोषणा से कितना बड़ा बवाल मचने वाला है.
चेन्नई के सेल्लूर इलाके में बने इस बिरयानी स्टॉल के बाहर फ्री बिरयानी के लिए सैकड़ों की भीड़ 5 पैसे का सिक्का हाथ में लिए इकट्ठी हो गई. एक वक्त तो ऐसा भी आया जब दुकान के बाहर 300 से ज्यादा लोग जुट गए थे. दुकानदार को शटर तक गिराना पड़ गया था.

हालांकि, फ्री बिरयानी के चक्कर में लोग ये भूल गए कि अभी भी कोरोना वायरस गया नहीं है. बिरयानी के लिए लोगों न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और न ही मास्क का. बस 5 पैसे का सिक्का लेकर खड़े रहे.

फ्री बिरयानी के लिए इकट्ठे हुए लोगों ने यहां जमकर बवाल काटा. बाद में पुलिस को बुलाना पड़ गया. इसके बाद पुलिस ने आकर लोगों को संभाला और भीड़ को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी. इस बीच कुछ लोगों ने ये भी शिकायत की कि 5 पैसे देने के बाद भी उन्हें बिरयानी नहीं दी गई.

Show comments
Share.
Exit mobile version