रायपुर। छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की 81वीं बटालियन के कांस्टेबल लक्ष्मण एनजी (30) ने  सुबह करीब 10 बजे कोडेकुरसे थाना क्षेत्र के करकपाल गांव में अपनी यूनिट के कैंप में लाइसेंस राइफल से खुद को गोली मार ली.

 

गोली की आवाज सुनकर उसके साथी मौके पर पहुंचे और घायल जवान को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

 

अधिकारी ने कहा कि बाद में उन्हें बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार रात उनकी मौत हो गई।

 

उन्होंने कहा कि कर्नाटक का रहने वाला कांस्टेबल एक महीने की लंबी छुट्टी के बाद सात जुलाई को ड्यूटी पर लौटा था।

अधिकारी ने कहा कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और उसके चरम कदम के पीछे का सही कारण पता नहीं चल पाया है, अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।

 

माओवादी विरोधी अभियानों के लिए बीएसएफ को कांकेर जिले में बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है और इसका मुख्यालय दुर्ग जिले के भिलाई शहर में है।

पिछले साल दिसंबर में बीएसएफ के एक सिपाही ने कांकेर के कोयालीबेड़ा इलाके में अपनी यूनिट के कैंप में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version