पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा राज्य में मोटल व्हीकल इंस्पेक्ट के पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 11 मई 2020 से शुरू हो चुकी है।

10वीं पास कर चुके डिप्लोमाधारी उम्मीदवार इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल – 6 के अनुसार होगा।

आवेदन, पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता समेत अन्य जरूरी जानकारियां यहां दी जा रही हैं। इसके अलावा बीपीएससी (BPSC) द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी आगे मिल जाएगा।

आवेदन की जानकारी

बीपीएससी की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन करना है। बाद में हार्ड कॉपी भी जमा करनी होगी।

ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख – 11 मई 2020

ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख – 26 मई 2020

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 1 जून 2020

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 9 जून 2020

ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख – 29 जून 2020

आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 750 रुपये। बिहार के एससी, एसटी, दिव्यांग, महिलाओं के लिए शुल्क – 200 रुपये। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

पदों की जानकारी

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर – कुल 90 पद

अनारक्षित पदों की संख्या – 26

आर्थिक कमजोर वर्ग – 6

एससी – 20

एसटी – 2

ईबीसी – 22

बीसी – 10

बीसी (महिला) – 4

जरूरी योग्यताएं

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं / हाईस्कूल पास होना और ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूरी है। साथ ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

उम्मीदवार की उम्र पुरुषों के लिए न्यूनतम 18 व अधिकतम 37 साल निर्धारित है। जबकि महिलाओं के लिए न्यूनतम 18 व अधिकतम 40 साल है।

Show comments
Share.
Exit mobile version