नई दिल्ली। ओडिशा राज्य सरकार के स्कूल एवं मास एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ने राज्य में स्थित विभिन्न ओडिशा आदर्श विद्यालयों में प्रिंसिपल और टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संगठन द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक प्रिंसिपल और विभिन्न विषयों में टीजीटी और पीजीटी के साथ-साथ पीईटी एवं कंप्यूटर टीचर के रिक्त पदो पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट, oav.edu.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 22 अक्टूबर से शुरू हो गयी है, जो कि 23 नंवबर तक चलेगी। हालांकि, अंतिम तिथि तक रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवार 25 नवंबर तक आवेदन शुल्क जमा कर पाएंगे।

इन पदों के लिए हैं आवेदन 

प्रिंसिपल – 144 पद
पीजीटी इंग्लिश – 27 पद
पीजीटी केमिस्ट्री – 36 पद
पीजीटी बॉयोलॉजी – 22 पद
पीजीटी मैथमेटिक्स – 36 पद
टीजीटी इंग्लिश – 65 पद
टीजीटी सोशल स्टडीज – 97 पद
टीजीटी उड़िया (क्षेत्रीय भाषा) – 48 पद
टीजीटी मैथमेटिक्स – 54 पद
टीजीटी साइंस – 52 पद
पीईटी – 73 पद
कंप्यूटर टीचर – 40 पद
इतनी मिलेगी सैलरी

प्रिंसिपल – 67,700 रुपये प्रतिमाह
पीजीटी – 47,600 रुपये प्रतिमाह
टीजीटी – 44,900 रुपये प्रतिमाह
पीईटी – 35,400 रुपये प्रतिमाह
कंप्यूटर टीचर – 17,380 रुपये प्रतिमाह

 

Show comments
Share.
Exit mobile version