नई दिल्ली।  डाक विभाग में विभिन्न ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर चयन और भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पोस्टल सर्कल के लिए कुल 4,845 रिक्तियों की घोषणा की गई है. इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को इंडिया पोस्ट रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline पर जाना होगा और रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2021 अभियान के तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवकों के पदों पर भर्ती की जानी है. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषय) में 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है. उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए.

दोनो ही डाक सर्कल में GDS पदों पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु क्रमशः 18 और 40 वर्ष है. अधिकतम आयुसीामा में कैटेगरी के अनुसार छूट का भी प्रावधान है. रजिस्‍ट्रेशन 23 अगस्त से जारी हैं और 22 सितंबर तक जारी रहेंगे. इच्‍छुक उम्‍मीदवार अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Show comments
Share.
Exit mobile version