नए साल के पहले दिन लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बस सवार 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद है.

बताया जा रहा है कि यह बस अररिया बिहार से दिल्ली जा रही थी. घने कोहरे के कारण ड्राइवर को दिखाई नहीं दिया और बस कंटेनर से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक इस बस में 65 से 70 लोग सवार थे. बस ड्राइवर सलाउद्दीन की भी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसा इतना भयंकर था कि बस कंटेनर के 5 फिट अंदर तक घुस गई और क्रेन की मदद से उसे बाहर निकाला गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रभावित रहा. हादसे के कारण से यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही.

इस हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि आगे की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सुरक्षित यात्रियों को घर भेजने की तैयारी भी हो रही है.

Show comments
Share.
Exit mobile version