नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रविवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से जा टकराई. बस की ट्रक से टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के ही परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बस में सवार एक महिला की मौत हो गई है जबकि करीब 20 यात्री घायल बताए जाते हैं. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस पंजाब से बिहार जा रही थी. बस ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर पहुंची थी कि हाईवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई. ये दुर्घटना दादरी थाना क्षेत्र की है. हादसे में बस सवार एक महिला यात्री की मौत हो गई है.

सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दादरी थाने की पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को निकलवाया और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक बस में सवार यात्री पंजाब से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे थे.

पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाया. आशंका जताई जा रही है कि बस के चालक को झपकी आ गई होगी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है.

Show comments
Share.
Exit mobile version