मटन की कीमत वसूलने के लिए मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये मामला ओडिशा के बंडामुंडा थाना क्षेत्र का है. यहां एक कसाई ने मांस की कीमत वसूलने के लिए अपने ग्राहक को इतना पीटा की उसकी जान चली गई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद मांस कारोबारी कसाई फरार है.

ओडिशा के बंडामुंडा तिलका नगर निवासी 58 वर्षीय सेलकर्मी पद्मलोचन मटन कारोबारी देवाशीष साहू से तीन हजार रुपये का मटन उधार लेकर खा चुका था. मटन की कीमत वसूलने के लिए देवाशीष घर पर अकेले रहने वाले सेलकर्मी पद्मलोचन के घर जा पहुंचा. मटन का पैसा नहीं देने पर देवाशीष ने पहले तो बुजुर्ग सेलकर्मी को लात घूंसों से खूब पीटा, उसके बाद पद्मलोचन को खंभे से बांधकर इतना पीटा की वह अधमरा हो गया.

पद्मलोचन को घायल अवस्था में मरा छोड़ देवाशीष भाग खड़ा हुआ. आसपास के लोग पद्मलोचन को घायल अवस्था में घर में ले गए. बिना इलाज के बुजुर्ग घायल अवस्था में घर पर ही पड़ा रहा और अगले सुबह होने से पहले उसने दम तोड़ दिया. पद्मलोचन की मौत के बाद उसके भाई कमल पूर्ति ने मटन कारोबारी देवाशीष के खिलाफ बंडामुंडा थाना जाकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने देवाशीष घर पर भी धावा बोला लेकिन वह घर से फरार पाया गया.

बंडामुंडा पुलिस का कहना है कि हत्या आरोपी मटन कारोबारी देवाशीष को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस का कहना है कि मटन की कीमत नहीं चुकाने पर हत्या की यह सनसनीखेज वारदात हुई है.

मृतक के भाई कमल पूर्ति का कहना है कि बंडामुंडा से मेरे भाई ने तीन हजार का मीट खाया था. मैंने भी कहा था की पैसा दे दो, लेकिन देवाशीष पैसा वसूलने आया और मेरे भाई की पिटाई की जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. इस मामले को लेकर डीएसपी असीम पांडा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी आरोपी फरार है, जल्द ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

Show comments
Share.
Exit mobile version