अमेठी। जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात पेट्रोल भरवाकर जा रही एक कार में आग लग गई। हादसे में कार में सवार एक मासूम बच्ची समेत 11 लोग झुलस गए। सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भादर ले जाया गया, जहां पर चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। जबकि 7 अन्य लोगों का इलाज सीएचसी भादर में चल रहा है। बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर जिला अस्पताल में मां और मासूम बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।

जानकारी के अनुसार हादसा प्रयागराज-अयोध्या नेशनल हाईवे पर पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में पेट्रोल पंप के पास हुआ। अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चंडेरिया गांव निवासी पीड़िता सकीना ने बताया कि गुरुवार को कार बुक करके गांव की करीब 09 महिलाएं और एक बच्ची सुल्तानपुर की एक दरगाह पर जियारत के लिए गई थीं। रात को वापस लौटते समय यह हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि कार में अवैध रूप से एलपीजी किट लगी हुई थी और शॉट सर्किट होने से कार में आग लग गई। हादसे में आमिना और मासूम उमैमा बुरी तरह झुलस गई। इन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है़।

Show comments
Share.
Exit mobile version