लंदन। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बाद अब WhatsApp वेरिफिकेशन कोड मांगकर WhatsApp हैक किया जा रहा हैं। इस संबंध में WhatsApp कंपनी ने भी उपयोगकर्ताओं को चेताया है। यदि आपके पास WhatsApp से कोई मैसेेज आए तो उसका जवाब न दें।

आपको पता होगा कि जब हम अपने मोबाईल में WhatsApp इंस्टाल करते हैं तो हमको एक छह अंकों वाला वैरिफिकेशन कोड आता है। इस कोड को एंटर करने के बाद ही हमारा WhatsApp एकाउंट एक्टिवेट होता है।

अब व्हाट्सएप हैकिंग का मामला सामने आया है। इसमें व्हाट्सएप की ओर से उपयोगकर्ताओं को एक मैसेज आता है जिसमें की कंपनी टेक्निकल वेरिफिकेशन के लिए 6 डिजिट के इसी वेरिफिकेशन कोड को मांगते हैं। यह वेरिफिकेशन कोड जिसके भी पास होगा वह आपके मोबाइल नंबर से नया व्हाट्सएप अकाउंट खोल सकता है।

इस मामले में व्हाट्सएप ने भी उपयोगकर्ताओं को चेताया है कि वे अपने वेरीफिकेशन कोड को किसी के साथ भी शेयर ना करें और यह भी कहा है कि व्हाट्सएप कभी भी अपने उपयोगकर्ताओं का वेरिफिकेशन कोड नहीं मांगता है।

बीटा इन्फो ने किया खुलासा

इस मामले का खुलासा बीटा इन्फो नाम की एक टेक्निकल टीम ने किया है। बीटा इन्फो WhatsApp पर लगातार नजर रखता है और इसे WhatsApp का एक्सपर्ट माना जाता है। ट्विटर अकाउंट पर एक उपयोगकर्ता ने अपना स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूछा था कि उसके पास व्हाट्सएप की तरफ से एक मैसेज आया है जिसमें उससे उसका वेरिफिकेशन कोड मांगा गया है।

इसका जवाब देते हुए बीटा इन्फो ने ट्वीट किया है कि व्हाट्सएप कभी भी अपने उपयोगकर्ताओं का वेरिफिकेशन कोड नहीं मांगता है। अपना वेरिफिकेशन कोड किसी के साथ शेयर ना करें क्योंकि इससे अकाउंट के हैक हो जाने का खतरा है। यह मैसेज जिस अकाउंट से आया है उसने अपनी डीपी पर व्हाट्सएप का लोगो लगा रखा है ताकि उपयोगकर्ताओं को लगे कि यह व्हाट्सएप का ही अकाउंट है।

Show comments
Share.
Exit mobile version