मुरादाबाद| मुरादाबाद में पत्रकारों की पिटाई के मामले में सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है| इसके अलावा रिपोर्ट में 20 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओ पर भी मुकदमा दर्ज है|

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अखिलेश यादव की मुरादाबाद के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमकर बवाल हुआ था| प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की| वही अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस में दो घंटे की देरी से पहुंचे और उनपर आरोप है की उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते समय आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया|

पत्रकारों ने जब उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पारिवारिक संबंध और आजम खान पर सवाल पूछा, तो उनका गुस्सा भड़क गया और उनके कार्यकर्ता और सुरक्षागार्ड ने बवाल करना शुरू कर दिया| इस दौरान एक पत्रकार घायल होकर गिर गया| पत्रकार ने जब अखिलेश यादव से इस घटना की शिकायत की तो अखिलेश यादव ने गुस्से में पत्रकारों पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगा दिया| अखिलेश यादव की मौजूदगी में कार्यकर्ता और सुरक्षागार्ड पत्रकारों से भिड़ गए और उनपे हाथ भी उठा दिया|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version