कोलकाता। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की जांच शुरू कर दी है।

सोमवार को सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने चुनावी हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के बेलियाघाटा स्थित घर का दौरा किया और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि परिवार के सदस्यों से उस दिन का घटनाक्रम पूछा गया है। साथ ही अभिजीत के भाई को सीजीओ कंपलेक्स स्थित स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में ले जाया गया है ताकि उनके बयान को रिकॉर्ड किया जा सके।

दरअसल, सीबीआई के 30 अधिकारियों के एक दल की चार टीमों को राज्य के चार हिस्सों में बांट कर जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार को जब अधिकारियों की टीम बेलियाघाटा स्थित अभिजीत के घर गई थी, उस समय आसपास तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी एकत्रित थे।

उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बेलियाघाटा में रहने वाले अभिजीत सरकार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। हाई कोर्ट के आदेश पर उनके शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया था, जिसमें गंभीर चोट से उसकी मौत होने की बात सामने आई थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version