NewsSamvad : पिछले दिनों प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मेड इन हैवन-2 में नजर आए अभिनेता रियो कपाडिया नहीं रहे। रियो को दर्शकों ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘चक दे इंडिया’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘दिल चाहता है’ में देखा है। रियो कपाड़िया का गुरुवार यानी 14 सितंबर को निधन हो गया। उन्होंने दिन के करीब साढ़ें बारह बजे आखिरी हिचकी ली। वे 66 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को सुबह 11 बजे मुंबई के शिव धाम श्मशान भूमि गोरेगांव में किया जाएगा।

उनके निधन की पुष्टि उनके दोस्त फैसल मलिक ने की। परिवार की ओर से शोक संदेश जारी किया गया है। अभी यह पता नहीं चला कि उनकी मौत किस कारण से हुई। रियो फिल्मों के साथ कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। वो साल 2013 में ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ जैसे सीरियल का भी हिस्सा बने और टेलिविजन की दुनिया का भी जाना-माना चेहरा बन गए।

अंतिम बार वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ में आए थे नजर

‘चक दे इंडिया’ में जहां वो कमेंटेटर की भूमिका में थे तो वहीं ‘मर्दानी’ में कमिश्नर का रोल उन्होंने बखूबी निभाया। आखिरी बार वे हाल ही में आई प्राइम वीडियो की शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, कल्कि कोचलिन और जिम सारभ स्टारर वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ में दिखाई दिए थे। परिवार की बात करें तो रियो के परिवार में उनकी पत्नी मारिया फराह और दो बच्चे अमन व वीर हैं। अभिनेता के निधन की खबर सामने आने के बाद मनोरंजन जगत के कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

इसे भी पढ़ें : ‘जवान’ के OTT राइट्स के लिए NETFLIX ने चुकाई 250 करोड़

Show comments
Share.
Exit mobile version