Ranchi : राजधानी रांची के ट्रैफिक SP सुमित कुमार अग्रवाल एक्टिव मोड में हैं। राजधानी की ट्रैफिक को स्मूथ करने के वास्ते अपने मातहत अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं। लोगों से ट्रैफिक के नियमों का हर हाल में पालन कराने को कहा गया है। वहीं, बिना परमिट टेम्पू, बिना रूट परमिट के ई-रिक्शा और बिना हेलमेट के दो पहिला वाहन चलाने वालों को चेताया गया है। साथ ही चार पहिया गाड़ियों में ब्लैक फिल्म लगाकर कॉलर तान कर घूमने वालों को भी शीशा से फिल्म हटाने को कहा गया है। जहां-तहां ठेला खोमचा लगाने वालों को भी हिदायत दी गई है। इसी क्रम में आज यानी शनिवार को दिन के नौ बजे से 11 बजे तक और तीन बजे से शाम पांच बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले कुल 231 लोगों का चालान काटा गया। कुल एक लाख 98 हजार 950 रुपये का चालान काटा गया है।
ट्रैफिक SP सुमित कुमार अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि…
- सड़क सुरक्षा के नियमों और कानून का पालन करें।
- गाड़ी चलाते समय कभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करें।
- गाड़ी चलाते समय सीटबेल्ट और हेलमेट पहन कर चलें।
- फुटपाथों पर संभलकर चलें और जेब्रा क्रॉसिंग से ही क्रॉस करें।
- गति सीमा का ध्यान रखें।
- कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलायें।
- सभी ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें। जब चलने के लिए सिग्नल हरा दिखाई दें, तो ही चलें।
- मुख्य सड़क के चौक-चौराहों, तिराहों और मोड़ पर मुड़ते समय गाड़ी को धीरे चलायें।
- जब आप किसी मोड़ में मुड़ रहे हों या गाड़ी को धीमा कर रहे हों या किसी अन्य वाहन को गुजरने के लिए जगह दे रहे हों तो जरूरी संकेतों का इस्तेमाल करें। साइलेंट जोल पर हॉर्न का इस्तेमाल न करें।
- मोटरवाहन अधिनियम के नियमों का पालन करें।
इसे भी पढ़ें : जिसने भी देखा सुना, हर किसी का कलेजा दरक गया… जानें
इसे भी पढ़ें : एक ही रात 14 घरों में सेंधमारी, सनसनी
इसे भी पढ़ें : होने वाली थी बिटिया की शादी, पर हो गया कांड… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर में खलबली, रोकना पड़ा ट्रेनों का परिचालन… जानें क्यों