नई दिल्ली। महान कूटनीतिज्ञ चाणक्य ने मनुष्य के सामान्य जीवन से जुड़े हर उस विषय का गहराई से अध्ययन किया. कुशल अर्थशास्त्री माने जाने वाले आचार्य चाणक्य ने धन-पैसे को लेकर कई नीतियों का उल्लेख किया है. वर्तमान समय में खुशहाल जीवन के लिए धन बेहद जरूरी है, ऐसे में जानते हैं चाणक्य की उन बातों के बारे में जिनका ध्यान रखने पर धन-पैसे की कमी नहीं होती.
> चाणक्य के अनुसार, धन कमाना जितना कठिन होता है उतना ही कठिन धन को सही तरह से व्यय करना भी होता है. चाणक्य के मुताबिक पैसे को हमेशा सोच-समझकर सही कार्य में खर्च करना चाहिए. व्यक्ति को धन कमाने के साथ बचा कर भी रखना चाहिए. जो लोग सोच-समझकर पैसे को खर्च करते हैं उनके पास धन की कमी नहीं होती.
> चाणक्य के अनुसार निरंतर कार्य करने से धन अर्जित होता है. रोजगार के लिए निरंतर प्रयास करने वाले व्यक्तियों के पास कभी धन की कमी नहीं रहती है.
> चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हमेशा ईमानदारी और मेहनत से पैसा कमाना चाहिए. छल-कपट या गलत कार्यों द्वारा कमाया गया पैसा ज्यादा दिन तक नहीं टिकता है.
> चाणक्य के अनुसार जरूरत से ज्यादा पैसा बचाना भी उचित नहीं है. धन का दान करते रहना चाहिए. सही काम में पैसे को खर्च करना चाहिए. इससे धन की रक्षा होती है.
> पैसा कमाने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है. जीवन में चुनौतियों का सामना करने वाला व्यक्ति हमेशा कामयाब होता है. इसलिए जोखिम से घबराना नहीं चाहिए. मेहनत से कमाए गए धन में बचत होती है.
> धन बचाने का सबसे अच्छा तरीका खर्च पर नियंत्रण को बताया गया है. चाणक्य के मुताबिक जिस प्रकार बर्तन का पानी रखे-रखे खराब हो जाता है वैसे ही संचित धन का इस्तेमाल न करने पर एक समय बाद उसकी कोई वैल्यू नहीं रहती.
> पैसे का इस्तेमाल सुरक्षा, दान और व्यापार में निवेश के तौर पर करने से धन की कमी नहीं होती.

Show comments
Share.
Exit mobile version