रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त धनबाद को तीरंदाजी के राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी सोनू खातून को जरूरी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पीड़ादायक है कि सोनू अपने परिवार के भरण पोषण के लिए सब्जी बेचने को विवश है। राज्य सरकार  प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की बेहतरी के सभी उपाय कर रही है। ताकि वे सुविधाओं और अवसरों से आच्छादित हो सकें।

मुख्यमंत्री को वीडियो साझा कर जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में पदक प्राप्त करने वाली सोनू खातून सब्जी बेच जीवन यापन कर रही है।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उपायुक्त धनबाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि तीरंदाज सोनू खातून का धनुष टूट जाने के कारण वह अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने में असमर्थ थी तथा सब्जी बेचकर जीविकापार्जन के लिए संघर्षरत थी। इन्हें आज सहायता स्वरूप बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। भविष्य में भी इन्हें जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version