भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल के स्मार्ट पार्क में ‘वॉटर विजन @2047’ (जल सम्मेलन) में शामिल होने आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, मप्र के जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट और विभिन्न राज्यों के मंत्रीगण एवं अन्य प्रतिभागियों के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी पार्क का नाम बदलकर वाटर विजन पार्क करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री चौहान ने पौधारोपण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भोपाल में आयोजित ‘वॉटर विजऩ @2047’ में पधारे गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और राज्यों के जल मंत्रियों के साथ आज स्मार्ट पार्क में पौधरोपण किया। यह स्थान सदैव वॉटर विजन के संकल्पों की याद दिलाता रहेगा। इसलिए हमने इस स्थान को ‘वॉटर विजन पार्क’ नाम दिया है। मैं जल सम्मेलन में पधारे सभी माननीय मंत्रीगण व जल संरक्षण एवं संवर्धन तथा इसकी स्वच्छता के लिए कार्य करने वाले समस्त साथियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही पौधरोपण के पुनीत संकल्प को आगे बढ़ाने में योगदान देने के लिए धन्यवाद देता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब किसी कार्य से आमजन जुड़ जाए तो उसे सफलता मिलती है। लोगों के स्वभाव में वृक्षारोपण शामिल हो, यह आवश्यक है। जब जनता के मन में बात बैठ जाती है तो उसे साकार होने में देर नहीं लगती। यह उद्यान और आज का पौधरोपण नागरिकों को पर्यावरण की रक्षा के लिए कार्य करने की प्रेरणा देगा। मध्यप्रदेश में वृक्ष वीर और वृक्ष वीरांगना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। पर्यावरण की रक्षा के लिए कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज का अभिनंदन करता हूं और उन्हें अपनी इस पेड़ लगाने की मुहिम में हम सभी को जोडऩे के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं उन्हें इसलिए भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को पानी के क्षेत्र में काम करने को लेकर चर्चा का अवसर प्रदान किया। इससे हमारा यह संकल्प पुष्ट हुआ है कि हम आने वाली पीढ़ी को संतुलित जीवन देने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version