भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (मंगलवार को) जिले की बैरसिया तहसील में नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री चौहान करीब तीन लाख नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 112 करोड़ रुपये से अधिक की नेहरयाई समूह जल प्रदाय योजना सहित लगभग 212 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवीन औद्योगिक केन्द्र के 25 करोड़ 88 लाख के विकास कार्यों के अलावा सुदूर ग्राम संपर्क योजना के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत कवर्ड नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण भी करेंगे।
जगदीशपुर में 28 करोड़ 86 लाख के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को भोपाल जिले के जगदीशपुर में नागरिकों को करोड़ो रुपये के निर्माण और विकास कार्यों की सौगात देंगे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम में 28 करोड़ 86 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा।
मुख्यमंत्री चौहान भदभदा से निपानिया जाट के साढ़े 16 किलोमीटर मार्ग के 3 करोड़ 78 लाख 58 हजार के मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसी तरह लांबाखेड़ा से पिपरिया बाजखां में 5 करोड़ 70 लाख 26 हजार, लांबाखेड़ा से जगदीशपुर मार्ग 4 करोड़ 10 लाख 92 हजार, राजमार्ग क्रमांक 10 ईंटखेड़ी से औद्योगिक क्षेत्र अचारपुरा मार्ग का चौड़ीकरण 10 करोड़, परेवाखेड़ा विद्युत उपकेन्द्र 2 करोड़, ग्राम पंचायत रूनाहा,ललरिया,सेमरीकलां, कचनारिया, जमूसरखुर्द, सिघोडा में एफएसटीपी निर्माण 2 करोड़ 45 लाख 82 हजार, गोबर गैस संयंत्र ग्राम पंचायत रूनाहा,जमुसरखुर्द, धूतखेड़ी और अमरपुर में 40 लाख के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत ईंटखेड़ी में 40 लाख से निर्मित मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे।
गौरतलब है कि भोपाल जिले के फंदा ब्लाक स्थित जगदीशपुर कुछ दिन पहले तक इस्लामनगर के नाम से जाता था। हाल ही में केन्द्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार ने इस्लामनगर का नाम बदलकर जगदीशपुर किया है।