सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शनिवार को) दोपहर में स्मार्ट टीवी कैम्पेन के सफल क्रियान्वयन के अवसर पर शासकीय सीएम राइज स्कूल प्रांगण नसरूल्लागंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुंख्यमंत्री चौहान जनसहयोग से बनी स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ करेंगे। साथ ही स्मार्ट क्लास को बनाने में सहयोग देने वाले शिक्षकों-दानदाताओं का भी सम्मान करेंगे। इसके साथ ही वे छात्र-छात्राओं से संवाद भी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शासकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लासेस बनाने की मुख्यमंत्री चौहान की मंशा के अनुरूप कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर शिक्षकों द्वारा जनसहयोग से जिले के सभी 1630 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाई गई है। शासकीय स्कूलों को स्मार्ट बनाने के कार्य को नसरुल्लागंज ब्लॉक में सबसे पहले पूरा किया गया है। नसरुल्लागंज विकासखण्ड के 320 स्कूलों में कुल 488 टेलीविजन सेट लगाकर स्मार्ट क्लास बनाई गई है। इन स्कूलों में नसरूल्लागंज विकासखण्ड के 82 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें प्रत्येक कक्षा को स्मार्ट क्लास बनाया गया है।

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि जनसहयोग से शासकीय स्कूलों में स्मार्ट टीवी क्रय कर लगाने के लिए नसरुल्लागंज ब्लॉक में दानदाताओं द्वारा सवा करोड़ रुपये की राशि दी गई। साथ ही जिलेभर में दानदाताओं द्वारा कुल सवा पांच करोड़ रुपये राशि से जिले के सभी स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाने में सहयोग किया गया। इस राशि से स्मार्ट टीवी के अलावा इंटेकटिव पैनल, प्रोजेक्टर, प्यूरीफायर फ्रिजर फर्नीचर व गार्डन की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने बताया कि दानदाताओं से मिली धनराशि से जिले में कुल 1630 स्मार्ट टीवी क्रय की गई। नसरूल्लागंज विकासखण्ड के 82 स्कूलों में प्रत्येक कक्ष को स्मार्ट क्लासेस बनाई गई है। नसरुल्लागंज ब्लॉक के 320 स्कूलों को दानदाताओं द्वारा 488 स्मार्ट टीवी भेंट की गई है। मुख्यमंत्री चौहान आज नसरूल्लागंज में आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट क्लासेस का लोकार्पण कर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इस दौरान वे स्मार्ट क्लास बनाने में सहयोग करने वाले शिक्षकों और दानदाताओं-समाजसेवियों का सम्मान करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को दोपहर 1.35 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 2.00 बजे नसरूल्लागंज पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री चौहान शाम 4.00 बजे नसरूल्लागंज से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version