नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना संकट पर बातचीत की। सूत्रों के अनुसार, पीएम ने बैठक में कहा कि लॉकडाउन का देश को लाभ मिला है। उन्होंने लॉकडाउन पर राज्यों को संयम का मंत्र भी दिया। करीब 3 घंटे तक चले इस बैठक में पीएम को मुख्यमंत्रियों ने कई सुझाव दिए। सूत्रों के अनुसार, कुछ राज्यों के सीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का भी आग्रह किया है। इससे पहले अब तक प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ तीन बार मीटिंग कर चुके हैं। पीएम के साथ बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इस बैठक में हिस्सा लिया।
पीएम मोदी ने बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि सामूहिक प्रयास का लाभ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का हमें लाभ मिल रहा है। देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है। पीएम ने कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले में भारत बेहतर स्थिति में है।