गिरिडीह। कोरोना वायरस और लॉक डाउन को इतिहास के पन्नों में यादगार बनाने के लिए झारखंड के गिरिडीह के में नवजात बच्चे का नाम लॉकडाउन रखा है। नवजात के माता-पिता और दादा-दादी भी पोते के नाम से खुश है। एसएनसीयू से मिलने वाले कार्ड में भी नवजात का नाम लॉकडाउन दर्ज कराय गया है।
सिहोडीह-सिरसिया निवासी वासुदेव वर्मा के घर नाती का जन्म हुआ। ननिहाल वालो ने नवजात का नामांकरण लॉकडाउन रख दिया । नाना-नानी द्वारा बेटे का नाम लॉकडाउन किए जाने स अब ना तो बेटी अनुराधा को कोई एतराज है और ना ही दामाद पिंकू वर्मा को। यहां तक कि नवजात के दादा-दादी भी पोते के नाम से उत्साहित है।
इस बारे में अनुराधा व उनके पति पिंकू ने कहा कि बेटे का बिल्कुल अलग नाम होने से जब उसके दादा-दादी खुश है तो किसी को कोई एतराज नहीं है। लिहाजा, अब उनके बेटे का पुकारु नाम लॉकडाउन ही रहेगा। उन्होंने बताया कि जन्म लेने पर जो स्वस्थ जांच कार्ड एसएनसीयू से दिया जाता है, उसमें भी यही नाम दर्ज करने का आग्रह किया गया हैा
मनोज कुमार