भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके में गुरुवार सुबह ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। इस दौरान वह नीचे खड़े एसआई के ऊपर आकर गिरा। हादसे में एसआई को कंधे और हाथ में चोट आ गई। जबकि छात्र को भी मामूली चोटें आई हैं। दोनों को नजदीकी जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र का आरोप है कि स्कूल उसे 11वीं कक्षा में प्रवेश नहीं दे रहा है। वहीं प्रबंधन का कहना है कि वह चोरी के एक मामले में हाल ही में छूटकर आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार डीके तीन दानिश कुंज कोलार निवासी 18 वर्षीय ऋषभ भट्ट कोलार रोड स्थित रोज मैरी स्कूल में पढ़ता है। वह दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करके 11वीं में आया है। उसे स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। इसको लेकर वह आए दिन स्कूल जाकर स्कूल प्राचार्य से अभद्रता कर धमका रहा था। गुरुवार को भी वह स्कूल आया और धमकियां देकर गाली-गलौच करने लगा। कुछ देर बाद वह स्कूल की पड़ोस की बिल्डिंग पर जाकर चढ़ गया और मुंडेर पर बैठकर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। सूचना मिलने पर कोलार थाने के एसआइ जयकुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे थे और छात्र को समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश की। इसी दौरान दो आरक्षकों ने छत पर पहुंच कर छात्र को बचाने का प्रयास किया। पुलिसवालों को अपने करीब देख छात्र ने छत से छलांग लगा दी। वह नीचे खड़े एसआइ जय कुमार सिंह के ऊपर आकर गिरा। इससे एसआइ को कंधे और हाथ में चोट आ गई। छात्र को भी मामूली चोटें आई हैं। दोनों को नजदीकी जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कूल प्राचार्य नेहा अध्वर्यु ने बताया है कि ऋषभ साल भर से स्कूल नहीं आया है। अभी कुछ दिन पहले ही स्कूल में आना शुरू किया है। वह प्रवेश के लिए धमकियां दे रहा था। उसको लेकर स्कूल में अच्छा माहौल नहीं रहा है। उसका आपराधिक रिकार्ड है। शाहपुरा थाना परिसर के मंदिर में दान पेटी में चुराने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। वह स्कूल में धमकियां और गालियां देता है। इस कारण छात्र और शिक्षक उसे प्रवेश देने को लेकर आपत्ति ले रहे थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version