पटना। 9वीं और 10वीं क्लास का सिलेबस समय पर पूरा कराने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद दूरदर्शन के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की योजना बनायी है। बताया गया है कि 15 अपैल से रोज सुबह 11 बजे से 12 बजे तक चलने वाले इस क्लास का लाभ 30 लाख छात्र-छात्राओं को घर बैठे मिलेगा।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सिलेबस पूरा कराने के लिए जो वीडियो तैयार किये हैं, उसे समझने में छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत नहीं होगी। बताया गया कि दूरदर्शन पर पढ़ाई के दौरान किसी सवाल के जबाब के लिए उन्नयन ऐप भी बनाया गया है। छात्र-छात्रा इस ऐप के जरिए सवाल पूछ सकते हैं और इसी ऐप पर फौरन जबाब भी दिया जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 9वीं और 10वीं के किताब में दिये गये चैप्टर के अनुसार ही वीडियो तैयार किया गया है।

लॉकडाउन की वजह से कारोबार ठप होने के साथ साथ बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ऐसे में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की यह योजना बेहद कारगर साबित हो सकती है। बता दें कि इसके पहले पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने भी सभी प्राइवेट स्कूलों को भी लॉकडाउन की अवधि तक बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा और उन्हे गाइड करने का निर्देश दिया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version