Ranchi : झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर और नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो के पिता गोलक बिहारी महतो नहीं रहे। उनके पिता ने ने अपने आवास पाटनपुर में आखिरी हिचकी ली। पिता के निधन की खबर नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो ने सोशल मीडिया X के हैंडल पर पोस्ट कर साझा की है। उन्होंने लिखा कि “अलविदा बाबा! बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी-अभी मेरे पिताजी श्री गोलक बिहारी महतो जी ईश्वरलोक चले गए। आपका आशीर्वाद और आपके विश्वास ने नाला क्षेत्र की जनता ने मुझे पुनः सेवा करने का अवसर दिया , लेकिन इस जीत की खुशी आपके असमय चले जाने से अधूरी रह जाएगी। आपके जीवन के सिद्धांत और प्रेरणा हमेशा मेरे लिए अनुकरणीय रहेंगे।”

इधर, रविंद्र नाथ महतो के पिता गोलक बिहारी महतो के निधन पर CM हेमंत सोरेन ने शोक जताया है। CM हेमंत ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि “झामुमो के वरिष्ठ नेता और नाला से माननीय विधायक रविंद्र नाथ महतो के पिता गोलक बिहारी महतो के निधन की दुःखद सूचना मिली। मरांग बुरु दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति और साहस दे।”

इसे भी पढ़ें : एनका’उंटर में कैसे मा’रा गया PLFI का लंबू… जानें

इसे भी पढ़ें : एक्शन में ED, फ्रीज किया राज कुंद्रा का बैंक अकाउंट

इसे भी पढ़ें : याद है न 2005 से पहले क्या होता था : CM नीतीश

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में घर में घुसकर सिर में मा’री गो’ली, फिर…

इसे भी पढ़ें : भू-माफिया कमलेश के घर से जब्त सौ गोलियों को रिलीज करने का आदेश

इसे भी पढ़ें : “ला’श का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे…” कुख्यात Mayank Singh ने ली रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी

Show comments
Share.
Exit mobile version