Latehar/Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जमीन को लेकर त्रुटियां पूरे राज्य में है। इसका समाधान आने वाले दिनों में किया जाएगा। आपकी सरकार ने सालों से संघर्ष कर रहे नेतरहाट के लोगों की जमीन को वापस किया है। नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना रद्द की गई। राज्य में कई किसानों की जमीन वापस हुई है। जमीन की त्रुटियों को सुधारना जरूरी है। विश्वास रखें आने वाले समय में इसका समाधान होगा। मौका था लातेहार में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का। सीएम ने कहा कि लातेहार में कार्य कर रही खनन कंपनियां यहां के स्थानीय युवाओं को भारी वाहन और खनन कार्य में उपयोग किए जाने वाले मशीनों के संचालन करने का प्रशिक्षण देंगी। इसके लिए जिला प्रशासन को खनन कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके। राज्य सरकार ने राज्य में कार्य करने वाले उद्योग में स्थानीय लोगों के नियोजन हेतु 75 प्रतिशत आरक्षण संबंधी कानून भी बनाया है।

सीएम ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा संचालित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” अभियान को पूरा देश देख रहा है। इस अभियान का अनुसरण देश के अन्य राज्य कर रहें हैं और लोगों के द्वार तक पहुंच रहें हैं। मैंने पूर्व में ही कहा था, जब यहां आदिवासी-मूलवासी की सरकार बनेगी तो यह सरकार गांव के लोगों के साथ संचालित होगी। यही वजह है कि आज गांव-गांव पदाधिकारी शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुन रहें हैं और उसका समाधान भी कर रहें हैं। सीएम ने कहा अब हर वर्ष आपके द्वार पर शिविर लगाकर आपकी समस्याओं का समाधान होगा।

हर वर्ग के लोगों को मिल रहा योजना का लाभ

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा आयोजित शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याएं और तकलीफ सीधे मुझ तक आती है। सरकार ने हर वो योजना बनाने का कार्य किया है, जिससे राज्य मजबूत हो सके और यहां के गांव में निवास करने वाले लोग सशक्त हो सकें। हमारी सरकार हर वर्ग के लोगों को योजना का लाभ दे रही है, किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं। एक लम्बी लकीर खींचने का प्रयास किया जा रहा है।

सरकार कर रही मदद, लाभ लें

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वरोजगार के लिए सरकार मदद कर रही है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत विभिन्न तरह के छोटे व्यापार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके जरिए युवा अपने पसंद का व्यापार कर सकते हैं। हजारों युवाओं ने इस योजना का लाभ लिया और स्वरोजगार की ओर अग्रसर हुए हैं।

मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने 345 करोड़ रुपए की 130 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। साथ ही 215 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां बांटी। 900 एकड़ जमीन के सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वन भूमि पट्टा भी बांटा। साथ ही बताया कि लातेहार में 500 करोड़ रुपए की लागत से 550 किलोमीटर ग्रामीण सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

बेहतर शिक्षा के लिए सरकार कर रही प्रयास

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रही है। बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा जा रहा है। बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और अफसर बनें, इसके लिए उन्हें प्रतियोगिता-परीक्षा की तैयारी से लेकर विभिन्न कोर्सेस को करने के लिए गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके तहत उन्हें 15 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें कोई गारंटी नहीं देनी होगी। सरकार इसके लिए गारंटर बनेगी। झारखंड के 50 बच्चे विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें शत- प्रतिशत स्कॉलरशिप सरकार दे रही है।

ये रहे मौजूद

मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, विधायक लातेहार बैजनाथ राम, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पलामू रेंज के डीआईजी, डीसी और एसपी सहित कई पदाधिकारी, ग्रामीण, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं शिविर में आए हजारों लाभुक मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत ने चतरा के लोगों को दिया 249.80 करोड़ का तोहफा

Show comments
Share.
Exit mobile version