Samastipur : CM नीतीश कुमार आज यानी सोमवार को अपनी प्रगति यात्रा के तहत समस्तीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। यह यात्रा जिले के उजियारपुर प्रखंड से शुरू हुई, जहां CM ने अंबेडकर छात्रावास और अंबेडकर हाई स्कूल भवन की आधारशिला रखी। इसके बाद हेलीकॉप्टर से वासुदेव पूर्व कल्याणपुर पहुंचे और मुक्तापुर में मोइन के सौंदर्यीकरण और इको पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
CM नीतीश कुमार ने शेखूपुर गांव में जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत विकसित तालाब का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने तालाब में मछली पालन के लिए मछलियों के बच्चों को छोड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।
बचे कामों को जल्द पूरा करना प्रगति यात्रा का मकसद
CM के साथ यात्रा में शामिल बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में 18 साल के शासनकाल में बहुत विकास हुआ है, लेकिन अगर कुछ कार्य शेष रह गए हैं, तो उन्हें इस प्रगति यात्रा के माध्यम से पूरा करना हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री खुद यह सुनिश्चित करने के लिए हर जिले में जा रहे हैं कि काम कहां तक हुआ है और बाकी कार्यों की स्थिति क्या है। विजय चौधरी ने बताया कि प्रगति यात्रा का उद्देश्य उन इलाकों पर विशेष ध्यान देना है, जहां विकास की रफ्तार धीमी रही है। साथ ही यह यात्रा शासन और जनता के बीच संवाद का माध्यम भी है।
CM नीतीश कुमार ने वासुदेव पूर्व में मोइन के सौंदर्यीकरण और इको पार्क निर्माण की आधारशिला रखी। यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को मनोरंजन और पर्यटन के नए अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की परियोजनाओं से समस्तीपुर जिले को एक नई पहचान मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : हाईटेक मशीनों से लैस होगा रांची का यह अस्पताल, केंद्रीय मंत्री क्या बोले… देखें
इसे भी पढ़ें : “…सीधा फुल विकेट गिराना शुरू करेंगे”, कुख्यात Mayank Singh का पोस्ट वायरल