झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला शनिवार को 4 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरा। वहां उनका पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। उसके बाद पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका काफिला सर्किट हाउस के लिए निकल पड़ा।

झांसी पहुंचकर सबसे पहले वह कमिश्नरी में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। उसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद सायंकाल मुख्यमंत्री विभिन्न योजनान्तर्गत किये गये कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसमें ध्यानचंद स्टेडियम में जिमनास्टिक हॉल का उद्घाटन करना, मेडिकल कॉलेज के 500 बेड की व्यवस्था देखना और फिर अंत में लक्ष्मी तालाब के सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि देर शाम वह वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के ऐतिहासिक दुर्ग में होने वाले लाइट एंड साउंड शो को देखने भी जा सकते हैं। फिलहाल स्पष्ट रूप से अभी तक कुछ भी बताया नहीं गया है। मेडिकल कॉलेज व लक्ष्मी ताल का निरीक्षण और तैयारियां जरूर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुबह देखी गई हैं।

वही 08 मई को सुबह मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के लिए बेहद महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन पेयजल योजना का गुलारा में स्थलीय निरीक्षण भी प्रस्तावित है। इससे पूर्व वह मां पीताम्बरा के दर्शन करने दतिया भी जा सकते हैं। निरीक्षण के उपरान्त वह जनपद ललितपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version