पटना। बिहार-झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बात करें बिहार की तो गुरुवार को शाम को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 2379 कोरोना के नये संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें अकेले पटना जिले के 1407 संक्रमित मिले हैं। वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल-कॉलेज- शिक्षण संस्थान बंद (Bihar School Closed News) करने का फैसला सरकार ने लिया है। 

 

बिहार में सभी स्कूल-कॉलेज-हॉस्टल-कोचिंग 21 जनवरी तक बंद
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नीतीश सरकार ने गाइडलाइन (Bihar Corona Guidelines) में बदलाव करते हुए स्कूल-कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग संस्थान को बंद करने का ऐलान कर दिया। बिहार में सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग, शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान, उनके हॉस्टल को तत्काल प्रभाव से 21 जनवरी तक के लिए बंद  कर दिए गए हैं। पहले केवल 8वीं क्लास के ही स्कूलों को बंद किया गया था। हालांकि इन सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर के ऑफिस को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जा सकता है।

कोरोना का सबसे विकराल रूप, एक्टिव केस 5 हजार के पार
बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य में पाबंदियां लगा दी गई हैं, लेकिन राज्य में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2379 कोरोना के नये संक्रमित पाये गये हैं, जिसमें पटना जिले के 1407 संक्रमित हैं। नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5785 तक पहुंच गई। 

पटना में एक्टिव की संख्या 3700 के पार हुई
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 2 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है, वहीं 289 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। विभाग के मुताबिक अधिकांश संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 5785 तक पहुंच गई है और रिकवरी रेट 97.56 फीसदी हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान पटना जिले में 1407 नये संक्रमित पाये गये हैं, जिससे पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 3712 पहुंच गई है।

बिहार के किन जिलों में आए गुरुवार को कितने केस
बिहार के अन्य जिलों में कोरोना केस की बात करें तो गया जिले में 177, मुजफ्फरपुर में 137, भागलपुर तथा किशनगंज में 27-27, बेगूसराय में 71, भोजपुर और दरभंगा में 24-24, जहानाबाद में 23, मधुबनी में 36, नालंदा में 25, समस्तीपुर में 31, सारण में 52 और वैशाली में 35 नये संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा अन्य राज्य के 25 लोग भी संक्रमित हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 73 हजार 745 नमूनों की जांच की गई है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version