रांची। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस ने “आयुष्मान भारत” योजना से जुड़े राज्य के सभी अस्पतालों में कोरोनावायरस संक्रमण (कोविड-19) की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में झारखंड राज्य प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने आयुष्मान भारत योजना के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि झारखंड में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में भी कोविड-19 की जांच किए जाने से जांच की संख्या में भी वृद्धि होगी और इसका लाभ झारखंडवासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा जो चार पैथोलॉजी अधिकृत किए गए हैं, उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने पर इसका लाभ गरीब जनता को भी मिल सकेगा। सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में भी यह काफी सहायक साबित होगा। उन्होंने अविलंब इस दिशा में यथोचित कदम उठाने का अनुरोध आयुष्मान भारत योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से किया है।
Show
comments