खूंटी। पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। इस महामारी ने लोगों के जीवन में कई संकट ला दिए हैं। ऐसे में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली के निर्देशानुसार शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी के द्वारा तोरपा रोड में 280 जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण किया गया।

कार्यक्रम में स्वामी श्रद्धानंद आश्रम खुंटी के अध्यक्ष, आदिम जाति सेवा आश्रम दिल्ली, पूर्व लोक सभा उपाध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद एवं लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पदमभूषण कड़िया मुंडा भी उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि सभी अपने आप को इस महामारी से बचाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी प्रावधानों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए सपरिवार सतर्क रहकर विश्वव्यापी कोरोना वायरस का भारत से समूल नाश करने में भागीदार बनें ।

यह सामाजिक कार्य विद्यालय के प्राचार्य टीपी झा तथा डॉ0 निर्मल सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्य में विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार सिंह ,राकेश कुमार सिंह तथा क्लर्क सुबोध कुमार ने अपनी सहभागिता दी।

Show comments
Share.
Exit mobile version