कुशीनगर।  उत्तर प्रदेश में सख्ती के बाद गोवंशीय पशुओं ( Cow Smugglerers) की तस्करी के लिए तस्करों ने ट्रेंड बदल दिया है. पशु तस्कर अब ट्रकों में ऊपर अन्य सामान लोड करने के बाद नीचे गोवंशीय पशुओं को लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश भेजते हैं. कुशीनगर (Kushinagar News) के हाटा कोतवाली क्षेत्र में पशु तस्करों का एक ऐसा ही कारनामा सामने आया है.

हाटा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 28 पर स्थित महुआरी स्थित एक ढाबे पर खड़े आलू लदे ट्रक से गोवंशीय पशु बरामद होने से सनसनी फैल गई. पहले से खड़े ट्रक की तलाशी लेने पर आलू के बोरों के नीचे से दो दर्जन गोवंशीय पशु बरामद हुए.

दरअसल हाटा कोतवाली के एनएच 28 पर महुआरी स्थित एक ढाबे पर एक ट्रक खड़ा था. ट्रक रोककर ड्राइवर ढाबे पर खाना खाने चला गया और खलासी ट्रक का पहिया चेक कर रहा था. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने खलासी को ठोकर मार दी, जिससे खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने खलासी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू की, लेकिन ड्राइवर भाग गया.

पुलिस ने ट्रक का कवर हटाकर देखा तो उसमें आलू लदा था, जिसके बाद पुलिस ने फिर से ट्रक को ढक दिया. कुछ घंटे बाद लोगों ने पुलिस को फोन करके ट्रक से पशुओं की आवाज आने की जानकारी दी. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने ट्रक पर लदे आलू के बोरों को हटाया तो पुलिस के जवान चौंक गए. आलू के बोरों के नीचे दो दर्जन गाय और बछड़े मिले जिन्हें बड़ी बेदर्दी से ट्रक में लादा गया था.

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कसया पियुष्कांत राय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर गोवंशीय पशुओं को स्थानीय लोगों को सौंपा जा रहा. अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है.

Show comments
Share.
Exit mobile version